जिले में आवास मित्र के लिए 20 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित aamntrit Aajtak24 News


जिले में आवास मित्र के लिए 20 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित aamntrit Aajtak24 News 

सक्ती - संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास भवन अटल नगर, नवा रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत विकासखण्डवार आवास मित्र या समर्पित मानव संसाधन 150 हितग्राहियों के लिए कलस्टर में 01 "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" अस्थायी चयन हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 20 सितम्बर 2024 को अपरान्ह 5:30 बजे तक कार्यालय, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जिला पंचायत जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) के नाम से पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। निर्धारित दिनांक व समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आवेदन पत्र प्रारूप एवं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालय तथा कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला सक्ती के सूचना पटल एवं जिले के वेब साईट https://sakti.cg.gov.in/notice_category/भर्ती / पर देखा जा सकता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post