पुलिस ने 2 गांजा तस्करों से 3 किलोग्राम गांजा जप्त किया kiya Aajtak24 News |
जशपुर - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को बीते दिनांक की रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 MT 1974 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर दुलदुला से परिवहन कर बिक्री करने हेतु कुनकुरी की ओर लेकर आ रहे हैं, इस सूचना पर थाना प्रभारी कुनकुरी द्वारा तत्काल टीम बनाकर नाकेबंदी की गई, नाकाबंदी के दौरान प्रातः में लगभग 04ः00 बजे मोटर सायकल में दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोक कर पकड़ा गया जो पूछताछ में नाम नंदकिशोर एवं अशोक यादव निवासी दुलदुला क्षेत्र के होना बताएं गाड़ी के पीछे बैठा अशोक यादव प्लास्टिक बोरी में कुछ रखा था, पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए उनके वाहन बोरी में रखे सामान एवं शरीर की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से बोरी के अंदर रखा तीन बड़े प्लास्टिक पन्नी से पैक पैकेट जिसमें करीब 03 किलो गांजा तथा 1295 रू. नगदी, दो मोबाइल सेट बरामद हुआ, बरामद गांजा 3 किलो कीमती 30 हजार रू. का, परिवहन में उपयोग किया गया मोटर सायकल, दो मोबाइल सेट कुल कीमती करीब 80000 रुपए का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध का घटित करना पाये जाने पर आरोपीगण नंदकिशोर राम उम्र 32 वर्ष निवासी पगुरा टांगर थाना दुलदुला एवं अशोक यादव उम्र 35 साल निवासी बस स्टैंड के पास दुलदुला थाना दुलदुला को दिनांक 04.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक आदित्य पैकरा,, प्र.आर. ढलेष्वर यादव आरक्षक छवि पैकरा, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे, आर. प्रदीप एक्का, आर. मनोज एक्का व स्टाफ की भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- ”अवैध नशे, मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध जशपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है, नषे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, जषपुर पुलिस का इस पर विषेष ध्यान है। आम जनता से अपील है कि इस तरह की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित कर एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें।