रात्रि में खड़े ट्रक से डीजल चोरी करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
सूरजपुर - ग्राम अमनदोन प्रतापपुर निवासी आजाद अंसारी ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईडी 1586 को ट्रक डाईवर 30-31 अगस्त 24 के दरम्यिानी रात्रि में पोड़ी मोड़ ढाबा के पास रोड़ किनारे खड़ा करके ट्रक में सो रहा था रात्रि करीब 2.30 बजे यह अपने साथी के साथ अपने ट्रक को देखने पोड़ी मोड़ गया जहां इसके ट्रक के सामने स्कार्पियों वाहन खड़ा था 2 लोग ट्रक के डीजल टंकी को तोड़कर पाईप से डब्बा में डीजल चोरी कर रहे है जिन्हें पकड़ने का प्रयास किए जिसे देखकर स्कार्पियों वाहन में बैठा 2 व्यक्ति गाड़ी लेकर भैंसामुड़ा की ओर भाग गये, डीजल चोरी कर रहे दोनों व्यक्ति भी पाईप व डब्बा को वहीं छोड़कर भागने लगे तो जिनका पीछा करने पर एक व्यक्ति धमेन्द्र लोनी पिता अछत लाल लोनी ग्राम सीलपुर कोतमा, मध्यप्रदेश को पकड़ा जो मौका पाकर वहां से भाग निकला। डाईवर से डीजल टैंक चेक करवाने पर बताया करीब 50 लीटर डीजल को चोरी कर ले जाना बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 223/24 धारा 305(सी), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोतमा-अनूपपुर रवाना हुई और मुखबीर की सूचना एवं तकनीक की मदद से आरोपी धर्मेन्द्र लोनी को पकड़ा। पूछताछ पर उसने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर स्कार्पियों वाहन से आकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी में प्रयोग किए पेचकश व हथौड़ी जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है और फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, भूपेन्द्र पोर्ते, आरक्षक राजेश तिवारी, भीमेश आर्मो, अवधेश कुशवाहा, इन्द्रजीत सिंह, निरंजन एक्का व जयप्रकाश पन्ना सक्रिय रहे।