थाना सुहेला पुलिस द्वारा "ऑपरेशन विश्वास" के तहत 02 स्थाई वारंटियों को पकड़ा pakda Aajtak24 News




थाना सुहेला पुलिस द्वारा "ऑपरेशन विश्वास" के तहत 02 स्थाई वारंटियों को पकड़ा pakda Aajtak24 News 

बलौदाबाजार  - "ऑपरेशन विश्वास" के तहत थाना सुहेला पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा, अवैध रूप से शराब बिक्री जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों एवं शांति व्यवस्था बाधित करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। साथ ही विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की लगातार खोजबीन जारी है तथा इनके छुपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश भी जा रही है। इसी क्रम में थाना सुहेला से सहायक उप निरीक्षक कमलेश्वर ठाकुर, प्रधान आरक्षक जागेश्वरी वर्मा, आरक्षक केसरी वर्मा एवं सुरेश वर्मा की पुलिस टीम द्वारा 02 स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया है। इनमें से एक वारंटी दिनेश कुमार के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 02 स्थाई वारंट जारी किया गया है। पकड़े गए दोनों वारंटी क्रमशः ग्राम निमोरा थाना राखी एवं बिरगांव थाना उरला के निवासी हैं तथा दोनों वारंटियों के विरुद्ध चोरी का मामला पंजीबद्ध है। दोनों स्थाई वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post