![]() |
हरियाली अमावस्या के अवसर पर किया वृक्षारोपण vraksharopan Aajtak24 News |
पांढुर्ना - नगर मोहगांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला पर्यावरण प्रभारी राजू बनाईत के द्वारा पूरे जिले भर में वृक्षारोपण किया जा रहा है उसी के तहत नगर मोहगांव मेभी विट्ठल मंदिर पांगान में हरियाली अमावस्या, श्रावण अमावस्या तथा मित्रता दिवस के उपलक्ष में रविवार 4 अगस्त को वृक्षारोपण किया गया जिसमें आम ,पीपल, बेल, जाम,अचारवाले निम व अन्य पौधे लगाकर हरियाली अमावस्या मनाई गई। इस अवसर पर दीपकजी कुल्हाड़े सौसर, रामेश्वर सदारंग, श्याम पालीवाल,राजू बनाईत , लोखंडे तथा आस्टीकर महाराज का परिवार उपस्थित थे।
Tags
pandurna