जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ शुभारंभ sudharambha Aajtak24 News


जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ शुभारंभ sudharambha Aajtak24 News 

गरियाबंद - जिले में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोचवाय में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने बच्चों को कृमि रोधी दवा एल्बेन्डाजॉल का सेवन करा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सरपंच श्री निलाम्बर सोम एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी बच्चों को दवा खिलाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, किशोर - किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार, एनीमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास तथा शाला में बच्चों की उपस्थिति में भी सुधार करना है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत जिला गरियाबंद में 2 लाख 42 हजार 516 बच्चों को दवा सेवन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी बारा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफलतापूवर्क क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा आपसी समन्वय से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, तकनीकी शिक्षा संस्थान, आई.टी.आई.. पालिटेक्निक कालेज, आश्रम, छात्रावास के बच्चों को कृमिनाशक एल्बेन्डाजॉल की निःशुल्क गोली खिलाई जायेगी। जिसमें 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली एवं 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 1 गोली पीस करके एवं 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाया जा रहा है। ऐसे बच्चें जिन्हें गोली नही खिलाई गई है, उन्हें मॉप अप दिवस 04 सितम्बर 2024 को खिलाई जायेगी। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर डि.एस.ओ. प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एपिडेमियोलाजिस्ट, स्कूल प्राचार्य, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, शिक्षक, सेक्टर सुपरवाईजर, ए. एन.एम. व मितानिन उपस्थिति रहे।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post