स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद उप निरीक्षक श्री युगल किशोर वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि sradhanjali Aajtak24 News

 

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद उप निरीक्षक श्री युगल किशोर वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि sradhanjali Aajtak24 News 

बलौदाबाजार - 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर श्री युगल किशोर वर्मा प्राथमिक विद्यालय पलारी में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गणों द्वारा शहीद उप निरीक्षक श्री युगल किशोर वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, उनका सम्मान करते हुए शहीद युगल किशोर वर्मा अमर रहे का जयघोष किया गया। इस दौरान थाना पलारी के पुलिस स्टाफ भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। शहीद उप निरीक्षक श्री युगल किशोर वर्मा दिनांक 06.08.2017 को जिला राजनांदगांव में थाना गातापार क्षेत्र अंतर्गत घोड़ापाठ जंगल के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए थे। विदित हो कि श्री युगल किशोर वर्मा जी की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक शाला पलारी में ही हुई थी। साथ ही उक्त प्राथमिक शाला का नामकरण अब शहीद के नाम पर करते हुए श्री युगल किशोर वर्मा प्राथमिक विद्यालय पलारी भी कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post