पं.महेश दुबे ने किया नवनियुक्त प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर का स्वागत sawgat Aajtak24 News

 

पं.महेश दुबे ने किया नवनियुक्त प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर का स्वागत sawgat Aajtak24 News 

सीहोर - जिले के भाजपा पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पं.महेश दुबे अपने अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंचकर सीहोर जिले की नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु एवं अर्धघुमंतु कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौरश्रीमती कृष्णा गौर के निवास पहुंचकर पुष्प गुच्छ व सुप्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेशजी की प्रतिमा भेट कर उनको ढेरों बधाईयाँ दी। श्री दुबे ने जिले की प्रभारी मंत्री को बताया कि विगत 10 वर्षों में हमारे लोकप्रिय विधायक सुदेश राय द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अरबों रूपये के विकास कार्य उनके प्रयास से कराये जा रहे हैं। श्री विधायक आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। श्री दुबे ने इस अवसर पर ऐसी आशा व्यक्त की कि हमारी ऊर्जावान प्रभारी मंत्रीजी  व सक्रीय विधायक श्री राय आपकी सहभागिता के लिये सीहोर के विकास को एक नया आयाम देगें। साथ ही श्री दुबे ने मंत्री श्रीमती गौर को सीहोर आगमन का निमंत्रण भी दिया। मंत्री श्रीमती गौर ने अपने स्वागतोत्तर में कहा कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ताओं के आत्म सम्मान में कोई कोर कशर नही रखी जावेगी। इस अवसर पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से सीहोर शहर के हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष आशीष गुप्ता, ए.आर.शेख मुंशी, मनोहर सिंह सरपंच, सुरेश मेवाड़ा, राधेश्याम सेन, करण सिंह कुशवाह, ज्वाला प्रसाद कुशवाह, पुरुषोत्तम मीणा, मुकेश यादव, संजय प्रजापति, डॉ.रमेश प्रजापति, अटल यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post