सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एवं उद्यमिता विकास अंतर्गत प्रशिक्षित युवाओं ने सांसद श्री महेश कश्यप से किया संवाद savvad Aajtak24 News

 



सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एवं उद्यमिता विकास अंतर्गत प्रशिक्षित युवाओं ने सांसद श्री महेश कश्यप से किया संवाद savvad Aajtak24 News 

बीजापुर - बीजापुर प्रवास के दौरान बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एवं उद्यमिता विकास अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से एजुकेशन सिटी स्थित डाईट में संवाद किया। सांसद को अपने बीच पाकर युवाओं में उत्साह का माहौल निर्मित हुआ। वहीं सांसद श्री कश्यप युवाओं के साथ संवाद करते हुए प्रसन्न हुए और अपने जीवन वृतांत भी साझा किया। संसद श्री कश्यप ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की। मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य में विकास की गति में तेजी आई। बस्तर जैसे जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में निरंतर विकास सड़क,बिजली,पानी शिक्षा, रोजगार जैसे बुनियादी सुविधाएं मिली। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी सोच और विकासमूलक योजनाओं से भारत आज विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है। भारत को विकसित देश बनाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है। शासन के योजनाओं और जिला प्रशासन के अभिनव पहल से आज 200 युवाओं को संबोधित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि मेरे बस्तर, बीजापुर के युवा आज उद्यमिता विकास से स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अग्रसर हो रहे है। निश्चित ही बदलाव की बयार है अब बीजापुर भी बदल रहा है प्र्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढऩे के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मैं भी सामान्य परिवार से संबंध रखता हूं। खेती किसानी का कार्य करते हुए आगे बढ़ा हूं और अपने मेहनत लगन समर्पण और बस्तर की जनता से प्रेम और सहयोग से बस्तर संसदीय क्षेत्र का सांसद बना हूं। हमेशा कड़ी मेहनत, सकारात्मक सोच और सीखने की प्रवृत्ति होना चाहिए जिससे हम आगे बढ़ सकते है। इस दौरान युवाओं क अपने-अपने विचार व्यक्त किया और सांसद श्री कश्यप के साथ फोटो सेशन एवं सेल्फी ली। इस दौरान श्री जी वेेेंकट, श्री निवास मुदलियार, श्री संजय लुंकड़, पार्षद श्री नंदकिशोर राणा, श्री घासीराम नाग सहित एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, सीएमओ डॉ. बी.आर.पुजारी, सहायक संचालक कौशल विभाग श्री गौरव पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रनिधिगण उपस्थित थे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post