![]() |
| थाना सिमगा के आरक्षक संजय कुमार ध्रुव एवं कृष्ण कुमार सिंदराम का किया गया सम्मान samman Aajtak24 News |
बलौदाबाजार - पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिमगा में पदस्थ आरक्षक संजय कुमार ध्रुव एवं कृष्ण कुमार सिंदराम को उनके साहस, वीरता, सेवाभाव एवं कर्तव्य परायणता के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन दो आरक्षकों को दिया गया, जिन्होंने थाना सिमगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर एवं विश्रामपुर में आए बाढ़ में आपातकालीन स्थिति में त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए लोगों की जान बचाई। दिनांक 26.06.2024 को सूचना मिली कि सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरीडीह जलाशय के टूट जाने से ग्राम गणेशपुर एवं विश्रामपुर में जलभराव से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है और कुछ ग्रामीण बाढ़ में फंसे हुए हैं। कि सूचना के तत्काल बाद थाना सिमगा से पुलिस बल बाढ़ प्रभावित ग्राम गणेशपुर एवं विश्रामपुर पहुंचा। टीम में शामिल दोनों आरक्षक संजय कुमार ध्रुव एवं कृष्ण कुमार सिंदराम द्वारा साहस एवं तत्परता पूर्वक घटना स्थल पर पहुंचकर रात के अंधेरे में लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान ग्राम गणेशपुर में ही रात्रि बाढ़ में फंसे एक बालक को आरक्षक संजय ध्रुव द्वारा अपने कंधे पर बैठाकर सकुशल सुरक्षित स्थान में लाया गया।
