कावड़गांव, पालनार जैसे दूरस्थ गावों के युवा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए रवाना rawana Aajtak24 News

 

कावड़गांव, पालनार जैसे दूरस्थ गावों के युवा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए रवाना  rawana Aajtak24 News 

बीजापुर -  नियद नेल्लानार आपका अच्छा गांव से मनवा नेल्ला प्रदेश मेरा अच्छा प्रदेश योजना के तहत 32 युवाओं को प्रदेश राजधानी रायपुर भेजा गया। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र के गांव पालनार, पदेड़ा, सावनार रेगडगटटा तोडका के 32 युवा आज राजधानी के लिए रवाना हुए ।कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार के तहत अंदरुनी क्षेत्रों में आज प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित हो रही है। इन गांवों में पहले प्रशासन की पहुंच नहीं थी। माओवादी दहशत के गिरफ्त में यह गांव थे जो नियद नेल्लानार योजना के तहत मुख्यधारा से अब जुड़ने लगे हैं। इन गांवों के युवाओं  ने स्वस्फूर्त होकर रायपुर भ्रमण के लिए इच्छा जाहिर की युवाओं के उत्साह को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नियद नेल्लानार से मनवा प्रदेश योजना के तहत प्रथम चरण में 300 युवाओं को रायपुर भेजा जा रहा है। यह योजना सतत् रूप से चलती रहेगी अंदरूनी क्षेत्र के युवा गांव से बाहर मिलकर बडे़-बड़े शहरों में भ्रमण करेगें और शहरी उद्योग, वाणिज्य, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास का अवलोकन करेगें और अपने गांव के ग्रामीणों को बताएंगे। कि किस तरह माओवादियों द्वारा भ्रम का माहौल बनाकर उनको विकास से वंचित रखा था। अंदरूनी क्षेत्रों के युवाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। कलेक्टर श्री अनुराग पाडेय ने बताया कि इसी तरह अपनी माटी अपना देश श्रेष्ठ बीजापुर श्रेष्ठ देश योजना के तहत एक हजार लोगों को टीम बनाकर भ्रमण के भी भेजा जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post