खंडवा में मोघाट थाना के लॉकअप से 8 बदमाश फरार, पुलिस की सुरक्षा पर सवाल saval Aajtak24 News

 

खंडवा में मोघाट थाना के लॉकअप से 8 बदमाश फरार, पुलिस की सुरक्षा पर सवाल saval Aajtak24 News 

खंडवा - मोघाट थाने के लॉकअप से 8 बदमाशों के भाग जाने से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। खबर के अनुसार, बदमाशों ने बाथरूम का रोशनदान तोड़कर फरार होने में सफलता प्राप्त की। इनमें से 3 बदमाश वापस लौट आए, मुख्यतः पुलिस के डर से। मोघाट थाना के टीआई संजय पाठक और उनकी टीम ने हाल ही में बदमाशों से 5 चोरी किए गए वाहनों को जप्त किया था और अन्य चोरी के वाहनों की जानकारी भी प्राप्त की थी। हालांकि, बदमाश पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गए, जिससे थाना की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रभारी एस.पी. ने इस घटना के बाद मोघाट थाना टीआई को लाइन अटेच कर दिया और पहरेदार आ रक्षक को निलंबित कर दिया है। फरार बदमाशों में बबलू (अजमेर), सोनू (गोलापुर, हरदा), तरुण मालवीय (हरसूद), अभिषेक विश्नोई, बरमालाय (किल्लोद), बांटी कराड़े और भगवाँन पुरा (पीपालोद) शामिल हैं। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा प्रणाली और निगरानी पर सवाल उठाए हैं और अब देखना होगा कि क्या पुलिस इस पर ठोस कदम उठाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post