भिंड में झोलाछाप डॉक्टरों की दबंगई,आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा एलोपैथिक दवाइयां दी जा रही rahi Aajtak24 News

 

भिंड में झोलाछाप डॉक्टरों की दबंगई,आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा एलोपैथिक दवाइयां दी जा रही rahi Aajtak24 News 

भिंड - जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा शक्त निर्देश दिए गए हैं झोला छाप डॉक्टरो पर कार्रवाई की जाए मगर क्या करण है भिंड जिले के वरिष्ठ अधिकारी झोलाछाप डॉक्टरों पर क्यों कार्रवाई नही करते क्या है इसका कारण कई डॉक्टरो के द्वारा डिग्री आयुर्वेदिक की है दवाइयां एलोपैथिक की जा रही है। ऐसा ही मामला भिण्ड मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर अटेर मोड का है जहां आयुर्वेदिक के भुवनेश त्रिपाठी डॉक्टर हैं इनके द्वारा एलोपैथिक की दवाई की जा रही है मरीजों पर बोतल चढ़ाई जा रही है। भुवनेश त्रिपाठी डाक्टर से बात की तो पहले तो उन्होंने बताया हम आयुर्वेदिक के डॉक्टर हैं जब कैमरा चालू करके पूछा आप आयुर्वेदिक के डॉक्टर हे तो आप एलोपैथिक की दवाई कैसे कर रहे हैं डाक्टर ने बात को घुमाते हुए कहा हम मेडिकल चलाते है डाक्टर तो भिण्ड से आते है जबकि दवाइयां भुवनेश त्रिपाठी डाक्टर के द्वारा लिखी जा रही थी और मरीजों पर बोतल भी चढ़ाई जा रही थी। उन्होंने बोला डाक्टर भिण्ड से आते है मगर भिण्ड से आने वाले कोई डॉक्टर मोखे पर नही थे और मरीजों पर बोतल चढ़ाई जा रही थी। 



Post a Comment

Previous Post Next Post