मैन मार्केट निवाड़ी में दुकानों के ताले तोड़कार लगातार हो रही चोरियों के विषय में सौप ज्ञापन gyapan Aajtak24 News

 

मैन मार्केट निवाड़ी में दुकानों के ताले तोड़कार लगातार हो रही चोरियों के विषय में सौप ज्ञापन gyapan Aajtak24 News

निवाड़ी - दिनांक 07 अगस्त 2024 की रात को नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी रमेश चन्द्र गुप्ता नगर सेठ के मैन मार्केट में स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान की शटर तोड़ दी गयी और दुकान के अंदर घुसकर लॉकर तोड़कर चोरी की गयी। यह घटना न सिर्फ अशोक कुमार गुप्ता जी के परिवार के लिये गंभीर और हानिप्रद है बल्कि समस्त व्यापारीगण के लिये भी चिन्ता का विषय बन गया है क्योंकि हर पहली घटना नहीं है जब चोरो द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया हो, बल्कि निवाड़ी बाजार में प्रतिष्ठानों को नियमित रूप से चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। इन गतिविधियों की रोकथाम के लिये शासन प्रशासन द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता और न ही आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाती है। निवाड़ी मुख्य बाजार में न तो प्रशासन द्वारा मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है और न ही रात्रि गश्त की कोई स्थाई व्यवस्था की गयी है। अतः प्रशासन द्वारा मैन मार्केट निवाड़ी में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये एवं टैक्सी स्टैण्ड निवाड़ी पर एक अस्थायी चौकी की व्यवस्था की जाये चोरों द्वारा अंजाम न दिया जा सके। ताकि मार्केट में इस प्रकार की घटनाओं को अंकुश लगाया जाए। व्यापार मंडल का कहना है कि कि दो दिन के अन्दर चोरी का खुलासा कर पीड़ित का माल बरामद किया जाये अन्यथा, व्यापार मण्डल निवाड़ी द्वारा बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन, किया जायेगा।बजरंग दल अध्यक्ष रूपेश दागी आकाश गुप्ता,मनीष,सुमित शर्मा, मुकेश,सौरभ,प्रशान्त गुप्ता,गौरभ,गोलू सीताराम सोनी,कैलाश,प्रदीप कुमार जैन व्यापार मंडल उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post