रेलवे का आधा किराया रियायत हेतु समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कों पत्र patra Aajtak24 News

 

रेलवे का आधा किराया रियायत हेतु समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कों पत्र patra Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - वर्ष 2020 कोरोना काल के पूर्व वरिष्ठ नागरिकगण जिनकी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है, उन सभी कों सरकार के द्वारा रेल्वे किराया में आधे  किराया की रियायत दी जाती थी। चुकि कोरोनाकाल के उपरांत यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी। एक वयोवृद्ध बुजुर्ग इंसान वो ना ही कोई नौकरी या काम धंधा कर पाता है. इस महंगाई के जमाने में जैसे तैसे वह अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर पाता है। भारत देश में 80 से 90 फ़ीसदी ऐसे व्ययोवृद्ध बुजुर्ग जिनके स्वास्थ्य आए समय खराब होने के कारण या गंभीर बीमारी के कारण उपचार करवाने के लिए बड़े शहरों में जाना होता है ऐसी अवस्था में उन्हें रेलवे से  आवागमन करना होता है तो पूरा किराया भरना होता है जो कि सभी के लिए यह सम्भव नहीं होता है। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी से करबद्ध निवेदन किया हैं कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आप पूर्व के अनुसार  रेलवे किराया में आधे का किराया देना प्रारंभ करें जी आपकी अति महती कृपा होगी। जिससे भारत देश के समस्त वयोवृद्ध बुजुर्गो को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post