 |
डीपीसी द्वारा दिया गया शिक्षकों को मार्गदर्शन margadarsan Aajtak24 News |
|
शाजापुर - राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार सोमवार से विकास खण्ड स्तरीय शाजापुर के एफ एल एन कक्षा एक व दो पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला परियोजना समन्वयक डीपीसी श्री राजेन्द्र सिप्रे द्वारा माँ सरस्वती की पूजन कर उपस्थित सभी शिक्षकों को एफ एल एन प्रशिक्षण के उद्देश्य, महत्व आदि के बारे में विस्तार से सभी से चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी एफ एल एन शिक्षकों को अपने विद्यालय में बच्चों की मूलभूत दक्षता बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विशेष प्रयास करने को कहा गया, सभी शिक्षकों को समय पर अपनी शालाओ में उपस्थित रहते हुए बच्चों की दक्षता के लिए प्रयास करने और एफ एल एन में आने वाली समस्याओं का निराकरण उक्त प्रशिक्षण में ही करने का बोला गया। इस अवसर पर बीआरसी श्री योगेश भावसार, विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी श्री प्रमोद गुप्ता, मास्टर ट्रैनर श्री गोपाल कुंभकार, श्री अरुण पाटीदार, श्री महेश मंडलोई, श्री नगजीराम पाटीदार, श्रीमती कविता बोयत, सहित संबंधित जन शिक्षा केन्द्र के जनशिक्षक आदी उपस्थित रहें।