यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के तहत आयोजित की गई पाठशाला pathsala Aajtak24 News


 यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के तहत आयोजित की गई पाठशाला pathsala Aajtak24 News 

धमतरी - पुलिस यातायात द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 28.08.24 को शास० उच्च० माध्य० विद्या० मोहंदी एवं दिनांक 29.08.24 को शास० उच्च० माध्य० विद्या० भांठागांव में पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सउनि.सुरेश नेताम के द्वारा उपस्थित 500 छात्र- छात्राओं को सुरक्षित आवागमन करने के बारे में बतायें कि सफर में निकलने से पहले सुनिश्चित कर ले की आप जिस साधन से जा रहें है, वह ठीक-ठाक है, कि नही, रोड़ में चलने के दौरान हमेशा बाये चले, अत्यधिक गति से ना चले, चौक' चौराहों या रोड क्रास करने से पहले रूककर दायें-बायें देख ले की कोई गाड़ी तो नही आ रही है, अगर गाड़ी की दूरी आपसे 500 मीटर से अधिक है और आप को लगता है, कि आप रोड क्रास कर सकते है,तो तेजगति से रोड़ क्रास कर ले, रोड़ में चलने के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग नही करें, एक-दूसरे से रेस ना लगायें, झुड़ में ना चले, जिस स्थान पर ट्राफिक सिग्नल लगा है, उस स्थान पर आवश्यक यातायात संकेतों का पालन करें जैसे लाल सिग्नल होने पर स्टाप लाईन में रूके, पीली सिग्नल होने पर तैयार हो जायें, और हरी सिग्नल होने पर आगें बढ़े, इसी प्रकार सिग्नल पर हमेशा दायें तरफ खड़े हो, सिग्नल पर बने जेब्रा क्रासिंग मार्क पर वाहन खड़े न करें। वाहनों के साथ रखने वाले दस्तावेज एवं ड्रायविंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। गुड सेमेरिटन के बारे में जानकारी देकर सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने बताया गया। हेलमेट व सीटबेल्ट के महत्ता को विस्तार सें बताकर यातायात नियमों के उल्लंघन के फलस्वरूप लगने वाले धाराओं एवं दंड/जुर्माना से अवगत कराते हुए यातायात नियम संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन स्वंय करने व आस पड़ोस के लोगो, परिजनों, दोस्तों रिस्तेदारों को भी यातायात नियमों का पालन कराने प्रेरित किया गया। उक्त कार्यकम में शास० उच्च० माध्य० विद्या० मोहंदी के प्राचार्य श्री कुमेन्द्र साहू, शिक्षक श्री, डोमन दास नवरंगे, श्री दौलत कुमार देवांगन, श्री भुवनलाल साहू, श्री रामकिशुन नेताम, श्री नरेन्द्र कुमार धरडे, शिक्षिका श्रीमति उर्मिला ध्रुव, सुश्री अर्चना मसीह, श्रीमति कीर्ति सेन, श्रीमति सुमन महोबिया, श्रीमति पीयूषा देशमुख शास०उच्च० माध्य० विद्या० भांठागांव के प्राचार्य श्रीमती आशालता साहू, शिक्षक श्री ओमप्रकाश कुर्रे, श्रीमती संगीता मोहबे, श्रीमती ख्याति, श्रीमती ममता रानी, श्रीमती मोनिका देवांगन, नीलम साहू आदि तथा यातायात शाखा से प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त, आरक्षक पूनसिंग साहू, संदीप यादव, चा. सहा.आर. मनोज दास मानिकपुरी उपस्थित रहें।



Post a Comment

Previous Post Next Post