कपड़ा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
रायपुर - विवरण - प्रार्थी मजहर खान ने थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दीनदयाल चौक गोबरानवापारा में रहता है तथा उसका राजिम पुल के पहले गोबरानवापारा में स्वयं का हाईवे कलेक्शन के नाम से कपड़ा दुकान है जिसका संचालन वह स्वयं करता है। प्रार्थी दिनांक 25.08.2024 को रात्रि करीबन 08.00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था कि दिनांक 27.08.2024 को सुबह करीबन 08.00 बजे दुकान खोलने गया तो देखा उसके दुकान के पीछे का टीन का चादर मुड़ा हुआ था। प्रार्थी दुकान के अंदर जाकर देखा तो कपड़ा व सामान बिखरा हुआ था तथा दुकान में बिक्री करने हेतु रखा नया जिंस, चड्डा, लोवर एवं टी-शर्ट नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान के पीछे तरफ से टीन को उठाकर दुकान अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 369/24 धारा 305, 331(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा गोबरानवापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी हिस्ट्रीशीटर कुश उर्फ छोटकू निषाद तथा आलोक साहनी को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी कुश उर्फ छोटकू निषाद एवं आलोक साहनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की जिंस, चड्डा, लोवर एवं टी-शर्ट कीमती लगभग 22,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी कुश उर्फ छोटकू निषाद थाना गोबरानवापारा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में लूट, चोरी, चाकूबाजी, प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।