चकरामपुरा ग्राम में खराब डीपी डलने से ग्रामीण पीने के पानी के लिए हो रहे परेशान paresan Aajtak24 News


चकरामपुरा ग्राम में खराब डीपी डलने से ग्रामीण पीने के पानी के लिए हो रहे परेशान paresan Aajtak24 News 

श्योपुर - 1 माह से कराहल विकाशखंड के चकरामपुरा ग्राम में डली है खराब डीपी जिसकी वजह से ग्रामीण पीने के पानी के लिए हो रहे है परेशान ,कराहल विकाशखंड के चकरामपूरा ग्राम स्थित विद्युत फीडर पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहता है। लाइट जाने के बाद रात्रि के 10 बजे यादव समाज के कुछ युवा चकरामपूरा फीडर पर पहुंचे जहां फीडर का ताला लगा हुआ पाया गया, कर्मचारी की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।  ग्रामीणों को रहती है किसी बड़े हादसे की आशंका, आपको बता दे कर्मचारी की गैर मौजूदगी में अगर चकरामपूरा ग्राम स्थित विद्युत फीडर पर किसी भी तरह की कोई खराबी आती है तो ग्रामीणों को अगली सुबह तक फीडर के ठीक होने की भी कोई उम्मीद नही रहती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post