लाचार स्वास्थ सुविधा ने ली महिला की जान jaan Aajtak24 News

 

लाचार स्वास्थ सुविधा ने ली महिला की जान jaan Aajtak24 News 

श्योपुर - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराहल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही के कारण  कराहल बिकाशखंड के सिरसनबाडी ग्राम की महिला काजल  आदिवासी की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल में समय पर बेहतर इलाज नही मिल पाने के कारण हुई मौत,आपको बता दे 15 दिन पहले ही काजल आदिवासी ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। वहीं 3 दिन पहले काजल आदिवासी की अचानक से तबियत बिगड़ी जिसके बाद परिजनों ने काजल आदिवासी को समुदायिक स्वास्थ केंद्र कराहल में भर्ती कराया परिजनों ने बताया की काजल आदिवासी को पहले सर्दी जुखाम के साथ हलका बुखार आया था जिसके बाद हमने उसे स्वास्थ केंद्र कराहल में भर्ती करा दिया। परिजनों ने कहा की स्वास्थ केंद्र में समय पर डॉक्टर नही आते जिसके कारण काजल आदिवासी को समय पर बेहतर इलाज नही मिल पाया जिसकी वजह से काजल की मौत हो गई। परिजनों ने कहा मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन है।

Post a Comment

Previous Post Next Post