सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त niyukati Aajtak24 News

 

सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त niyukati Aajtak24 News 

कांकेर - उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आगामी आम निर्वाचन के दौरान अन्य पिछड़ा आरक्षण के सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आगामी चुनाव के पूर्व नगरीय निकायों में मतदाता सूची का डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कराने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने उक्त सर्वेक्षण का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला स्तर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं पंचायत के उप संचालक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जनपद स्तर पर जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगरीय क्षेत्र हेतु संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग और निकाय का एक राजस्व अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नामित व्यक्ति को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को समन्वयक नियुक्त किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post