कलेक्टर ने बुधनी तहसील कार्यालय और रेवेन्यू कोर्ट का किया औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

 

कलेक्टर ने बुधनी तहसील कार्यालय और रेवेन्यू कोर्ट का किया औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

सीहोर - आमजन के सभी राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने तथा राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बुधनी तहसील कार्यालय एवं रेवेन्यू कोर्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी काम समय सीमा में किए जाएं ताकि आमजन को पेरशान न होना पड़े। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा राजस्व संबंधी कार्यवाहियों के अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने तहसील कार्यालय एवं रेवेन्यू कोर्ट में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती संबंधी सभी कार्यवाही का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही कार्यालय की फाईलें तथा रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने अभिलेखों का बेहतर ढंग से संधारण करने के निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने शामिल खसरा नंबर कि त्रुटि सुधार के संबंध में निर्देश दिए कि पटवारी फील्ड पर जाकर इन त्रुटियों को दूर करने का कार्य करें। उन्होंने पीएम किसान ईकेवाईसी के संबंध में अगले 15 दिन में शत् प्रतिशत ईकेवाईसी कराने के निर्देश दिए।  कलेक्टर श्री सिंह ने पटवारियों से चर्चा कर डुप्लीकेट खसरा, अनलिंक्ड खसरा नक्शा कि त्रुटियों को दूर करने में आ रही तकनीकी समस्या कि जानकारी ली, तथा निर्देशित किया कि इन त्रुटियो को राजस्व महा अभियान 2.0 के अंतर्गत शीघ्र दूर किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारा में आदेश पारित होने पर राजस्व प्रकरणों में आदेश दिनांक को ही आरसीएमएस में प्रकरण निराकृत कर अभिलेख अद्यतन पश्चात नस्तीबद्ध किया जाये। 

बुधनी के मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह ने बुधनी में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन एवं परिसर  का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि शासन के मापदंडों के अनुरूप निर्माण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के प्रमुख को कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने का प्रयास किया जाए। निरीक्षण के दौरान बुधनी एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post