बलवा कर प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में me Aajtak24 News

 

बलवा कर प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में me Aajtak24 News

कबीरधाम - विवरण - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया श्रीमती कुशी  बाई  पति लखन भास्कर उम्र 55  साल साकिन खूंटा चौकी दामापुर थाना कुंडा  दिनांक 29.07.2024 को चौकी हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की अपने मेड पार मे राहर लगाने की बात को लेकर रिपोर्ट  लिखवाने चौकी दामापुर अपने पति लखन भास्कर वह लड़का धर्मेंद्र के साथ आई थी की रिपोर्ट दर्ज कराकर वापस अपने घर ग्राम खूंटा जा रहे थे की गांव के  जयस्तंभ चौक के पास पहुंचे थे  ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से गांव के ईश्वर भास्कर, परमेश्वर भास्कर, जगेश्वर भास्कर, सियाराम भास्कर, श्री लाल भास्कर, राजू भास्कर,  बिसेन भास्कर,  सभी लोग एक राय होकर मां-बहन की  अश्लील  गाली गलौज करते हुए तुम लोग हमारे खिलाफ रिपोर्ट लिखाए हो कहकर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाया  था की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी  दामापुर थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 149/2024 धारा 296, 109, 191(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना के प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया की आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे आरोपियों के सकुनत पर लगातार दबिस दिया जा रहा था इसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दिया गया था की  दिनांक 28.08.2024 को आरोपियों की सकुनत पर होने की सूचना पर दबिश देकर आरोपियों को उनके शकुनत से पकड़कर चौकी लाया गया जिसे  दिनांक 28.08.2024 के गिरफ्तार कर आरोपी1.ईश्वर भास्कर 02.परमेश्वर भास्कर 03.जगेश्वर भास्कर 04. श्री लाल भास्कर 05.सियाराम भास्कर 06.राजू भास्कर  को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है l इस कार्यवाही में उप निरी. विमल लावनिया  सउनि निर्मल सिंह प्र.आर बलदाऊ चंद्रवंशी,रघुनंदन चंद्रवंशी आर. शिवा भार्गव, दिलीप लहरे, नंदलाल, सेवक साहू, सत्रुहन, महेंद्र कुर्रे, म.आर. दुर्गा लहरे का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post