![]() |
निगम के इंजीनियर, सफाई दरोगा सहित कामगार पकड़ रहे आवारा मवेशी maveshi Aajtak24 News |
रायगढ़ - सड़कों पर घूमने एवं बैठकर यातायात बाधित करने वाले आवारा मवेशियों को निगम की टीम द्वारा पकड़ कर गौठान में रखा जा रहा है। काऊ कैचर लेकर इंजीनियर, सफाई दरोगा सहित निगम टीम द्वारा मुख्य मार्गों का लगातार निरीक्षण करते हुए आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई भी कर रहे हैं। शहर के काशीराम चौक से छातामुड़ा चौक होते हुए मिनीमाता चौक एवं छातामुड़ा चौक से अमलीभौना होते हुए कोतरा रोड थाना चौक, ढिमरापुर चौक, सत्तीगुड़ी चौक, कोतरा रोड होते हुए थाना चौक तक लगातार टीम द्वारा भ्रमण किया जा रहा। भ्रमण के दौरान सड़कों पर बैठकर यातायात बाधित करने वाले मवेशियों को पकड़कर संबलपुरी शहरी गौठान ले जाया जा रहा है। टीम में मवेशी पकड़ने के लिए 6-6 लेबर रखा गया है। निगम प्रशासन द्वारा मवेशी मालिकों पर जुर्माना भी किया जा रहा है। निगम द्वारा जारी किया गया फोन नंबर 07762222911, मोबाइल नंबर 9424291425 पर एवं निदान 1100 के माध्यम से मिली शिकायत पर भी तत्काल कार्रवाई कर आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है।