थाना तामिया के अधीन वाले ग्राम भोड़ियापानी में देर रात हुआ मर्डर mardar Aajtak24 News

 

थाना तामिया के अधीन वाले ग्राम भोड़ियापानी में देर रात हुआ मर्डर mardar Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - गत रात्रि हुए मर्डर पर भोपाल कंट्रोल रूम से प्राप्त इवेंट आई.डी. पी-4234001917 प्राप्त इवेंट पर डायल-100 मौके पर तत्काल पहुंची! उपरांत में अनावेदक को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी को थाने लाया गया! आरोपी की पहचान चिंटू पिता मेहताब धुर्वे उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के रूप में हुई है! आरोपी ने अपनी पत्नी को धारदार कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी और हत्या करने के पीछे उसकी मंशा की जानकारी आना अभी शेष है।मृतक महिला का नाम बबीता पति चिंटू धुर्वे उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है! महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी! डायल-100 द्वारा आरोपी को थाना लाया गया था तथा ततपश्चात् घटनास्थल पर थाना स्टाफ एवं टी.आई. साहब ने पहुंच कर मामले की विस्तृत जानकारी ली! इस कृत्य से बोड़ियापानी में दहशत का माहौल व्याप्त है। इस संगीन मामले में त्वरित की गयी कार्यवाही में डायल-100 पायलट नितेश सूर्यवंशी (एफ.आर.बी. 07 थाना-तामिया), आरक्षक क्र. 1076 कृष्ण कन्हैया, एवं आरक्षक क्र. 539 आशीष ढूंडे की अहम भूमिका रही है।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post