![]() |
ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल में कई प्रतियोगिताएं का आयोजन कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया manaya Aajtak24 News |
पीथमपुर - हाउसिंग कॉलोनी स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल पीथमपुर में दिनांक 17 अगस्त 2024 दिन शनिवार कक्षा वर्ग अनुसार विद्यालय मे प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।जिसमें सभी विद्यार्थियों ने हर्ष एवं उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी की छात्राओं से छात्रों को तिलक लगाकर राखी बंधवाई एवं रक्षाबंधन मनाया गया।जिसमें कक्षा पहली से कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों के लिए सीट पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई ,. जिसमें सलोनी भिंड कक्षा पहली की छात्रा ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान कक्षा दूसरी के छात्र अक्षत चौहान ने प्राप्त किया है। एवं कक्षा चौथी से छठी तक कि छात्राओं के लिए राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें कक्षा पांचवी की छात्रा परी कुशवाह ने प्रथम स्थान एवं पूनम अहिरवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। एवं कक्षा चौथी से दसवीं तक के छात्रों के लिए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमें कक्षा पांचवी के छात्र प्रतीक सिंह ने प्रथम स्थान, कक्षा नवी के छात्र धनराज लोधी ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा नवी के छात्र मयूर वराठे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं से दसवीं तक की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा आठवीं की छात्रा प्रीति कुशवाह ने प्रथम स्थान एवं कक्षा नवी की छात्रा गुंजन राज ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान कक्षा सातवीं छात्रा खुशबु सेन ने प्राप्त किया। जिसमें विद्यालय की निर्देशिका कविता द्विवेदी एवं विद्यालय की प्राचार्या शिवानी द्विवेदी एवं समस्त शिक्षिकाएं पूजा पाटीदार, कंचन पवार, रुचिका कवड़कर, कृति सिंह, प्रतीक्षा सिंह, आकृति पटेल, सुशीला पवार,रिंकी श्रीवास्तव, गीता पाटिल, भूमिका चौपडे, शालिनी सिंह, मानसी विश्वकर्मा, सोनम जैन आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।