![]() |
सनराइज हाई स्कूल में मनाया गया हरियाली महोत्सव mahoutsav Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही मुहिम एक पेड़ मां के नाम का संदेश देते हुए सनराइज हाई स्कूल चंदन नगर और लालबाग में हरियाली महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया संस्था की संचालिका श्रीमती सीमा प्रकाश जायसवाल के द्वारा सरस्वती पूजा की गई जिसमें छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी उसके पश्चात शाला की संचालिका और प्रचार के द्वारा स्वागत किया गया हरियाली महोत्सव के महत्व की बच्चों के द्वारा जानकारी दी गई उसके बाद प्रचार के द्वारा सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा कई किस्म के पौधों का प्लांटेशन किया गया जिसमें गुलाब केके पौधों का प्लांटेशन किया गया और आने वाले समय में प्राकृतिक को बचाने के लिए शपथ ग्रहण भी की गई इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वही लालबाग सनराइज हाई स्कूल में भी हरियाली महोत्सव का कार्यक्रम मनाया बच्चों के द्वारा हरियाली महोत्सव के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात साल के विद्यार्थी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया वृक्ष लगाने की छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई और उन्हें वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया।