पीएम जनमन शिविर से विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्य हो रहे लाभान्वित labhanwit Aajtak24 News |
गरियाबंद - प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम- जनमन) के अंतर्गत जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के 199 विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से पीवीटीजी कमार सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधकार पट्टा एवं पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी चरण में आज फिंगेश्वर विकासखंड में ग्राम रक्शा में पीएम जनमन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कमार जनजाति के 13 सदस्यों का तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें लाभान्वित किया गया। आयुष्मान कार्ड बन जाने से अब कमार सदस्यों को शासन द्वारा प्रदान किये जाने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज की सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा। साथ ही आवश्यकतानुसार नि:शुल्क लैब टेस्ट और दवाईयों का भी लाभ मिल सकेगा। गांव के शिविर में स्वास्थ्य कार्ड बन जाने से कमार सदस्यों को जिला मुख्यालय भी जाना नहीं पड़ा। सरलतम एवं सुविधाजनक प्रक्रिया से शिविर स्थल में ही आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें प्रदान कर दिया गया। स्वास्थ्य कार्ड बन जाने से आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों ने खुशी जताते हुए प्रशासन का आभार जताया। पीएम- जनमन अंतर्गत प्रथम चरण की अंतिम शिविर 31 अगस्त को जिले के 11 कमार बसाहट गांवों में आयोजित की जायेगी। इनमें जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम रावनडिग्गी, खट्टी, तांवरबाहरा एवं भैंसामुड़ा में शिविर आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत छुरा के ग्राम सेम्हरा, सिवनी, तौरेंगा, टेंगनाबासा एवं खरखरा में शिविर लगेगी। जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम सहसपुर एवं सरकड़ा में शिविर का आयोजन किया जायेगा।