![]() |
सिरोंज में लूट का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया kiya Aajtak24 News |
विदिशा - दिनांक 19.08.2024 को सिरोंज थाने में एक रिपोर्ट दर्ज की गई जिसमें आवेदक सुनील रंगीले ने बताया कि ग्राम घूटुआ में एक व्यक्ति ने उनकी गर्दन पर छूरी रख दी और उनकी शर्ट की जेब से 13500 रुपये तथा एक रियलमी नार्जो मोबाइल छीन लिया। इस रिपोर्ट पर धारा 309(4) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी शहीद उर्फ शाहिद खां बेलदार और हसीन खां बेलदार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान, पुलिस ने आरोपियों से 11500 रुपये और लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक संदीप कुमार पवार, उनि राकेश रघुवंशी, प्र.आर. अमित मिश्रा, प्र.आर. पवन जैन (सायबर सेल), आर. सुनील मल्होत्रा, आर. संतोष रघुवंशी, और आर. राहुल शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Tags
Vidisha