![]() |
भिण्ड आमजन की सेहत के साथ छैना कारोबारी कर रहे खिलवाड़ khilwad Aajtak24 News |
भिण्ड - रक्षाबंधन त्योहार के नजदीक आते ही भिण्ड शहर में छेना कारोबारी आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं आपको बता दें कि सावन मास में पडने वाले त्योहार रक्षाबंधन में लोगों द्वारा मिठाई खरीदी जाती है इसी को देखते हुए भिण्ड शहर में छैना कारोबारी व मावा कारोबारी अपने मिलावटी सामान को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार भिण्ड शहर में कई जगह मिलावटी छेना,पाउडर छेना का कारोबार चरम सीमा पर किया जा रहा है जिन पर कोई कार्रवाई न होने की वजह से कारोबारीयों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं और जब पत्रकारों की टीम एक छेना कारोबारी के यहां पहुंची तो वहां पर देखा कि चासनी में कई चीटे मक्खियां मृत पड़ी हुई है। छेना पाउडर और अरारोट से बनाया जा रहा है।विशेष बात ये कि ये संचालक घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हुए नजर आए। जिसका कवरेज करते हुए जब संचालक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम तो ऐसे ही कारोबार प्रतिवर्ष करते हैं अब यह देखना है कि जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम इन कारोबारीयों पर क्या कार्रवाई करती है या फिर ऐसे ही चलता रहेगा गंदगी भरा छैना का कारोबार इस बारे में जब खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी रीना बंसल और रेखा सोनी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इन गोदामों की जांच कर उचित कार्रवाई की जावेगी। गंदगी और मिलावटी तरीके से तैयार मिठाई पर वैधानिक कार्रवाई कर तथा उनके कारखाने को सील करने की प्रक्रिया भी की जावेगी।