अवैध रूप से पैसो का मांग करने वाला बदमाश पर कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

 

अवैध रूप से पैसो का मांग करने वाला बदमाश पर कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

राजनांदगांव - प्रार्थी चौकी चिखली उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.08.2024 को गांव के पान ठेला मे पान खाने गया था तभी चिखली के नागेश साहू अपने दो दोस्त के साथ आया और डरा धमका कर शराब पीने के लिए अवैध रूप से रूपये पैसो की मांग करने लगे मना करने पर तीनो एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का, डण्डा से मारपीट कर घायल कर दिया  कि रिपोर्ट पर चौकी चिखली मे धारा 296,115,351(2),119(1),3(5) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी चिखली स्टाफ द्वारा टीम गठीत कर अरोपी की पतासाजी कर विश्वस्त सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी 01. नागेश साहू पिता स्व0 उत्तम साहू उम्र 20 साल साकिन चिखली स्कुल के सामने वार्ड नं. 06 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट, मारपीट जैसे कई अपराध दर्ज है आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। इसी प्रकार जिले मे आगामी दही हाण्डी, श्री गणेशोत्सव पर्व को मद्देनजर शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, आदतन बदमाश, असामाजिक तत्वो  के विरूद्ध अभियान चलाकर घेराबंद कर पकड़ा गया जिनमे इस दौरान क्षेत्र के निगरानी बदमाश आरिफ खान उर्फ राजा खान पिता बसारत खान उम्र 39 साल साकिन शांतिनगर ओपी चिखली जो आदतन चोरी, मारपीट का प्रकरण है और आदतन बदमाश 01. राहुल मोंगरे उर्फ लल्ला पिता मुकेश मोंगरे उम्र 25 साल सकिन 16 खोली स्टेशनपारा, 02. प्रवीण मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पिता लक्ष्मण मिश्रा उम्र 30 साल साकिन स्टेशनपारा, 03. दीपक ठाकुर पिता पवन किशोर ठाकुर उम्र 24 साल साकिन स्टेशनपारा, 04. शिव प्रसाद यादव उर्फ केके पिता कांशीराम यादव उम्र 21 साकिन स्टेशनपारा, 05. भोजराम सिन्हा उर्फ कैश पिता खिलेश्वर उम्र 20 साल साकिन दीनदयाल नगर, 06. शुभम यादव पिता रेखु यादव उम्र 22 साल साकिन चिखली, 07. शहनोज बांसफोड़ पिता स्व0 मोहनलाल बांसफोड़ उम्र 29 साल साकिन इंदिरा नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव छ.ग. को माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय पेश किया गया । असमाजिक तत्वो, गुण्डा बदमाशो के विरूद्ध सतत् अभियान कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, सउनि इब्राहिम खान, प्र0आर0 समारूराम सर्पा, संतोष मिश्रा, कृष्ण यादव, अरविंद साहू, म0प्र0आर0 वंदना पटले, ज्योति साहू, आर0 मिर्जा असलम बेग, मनोज जैन, बीरबल राजपूत, सिन्धु सिन्हा म.आर. ज्योति साहू, सुल्ताना बेगम एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post