सायबर सेल एवं थाना बसना की संयुक्त कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

 

 सायबर सेल एवं थाना बसना की संयुक्त कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

महासमुन्द - घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.8.2024 को प्रार्थी  द्वारा चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद  में   मोबाइल धारको मलकीत सिंह तथा उनके अन्य साथियों द्वारा वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रूपयो के मांग करने तथा  कुल 5,02,100 रुपए की ठगी होने की  प्रार्थी  की  रिपोर्ट पर अपराध धारा 308(2) bns का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान तकनीकी सहायता से मलकीत सिंह पिता भजन सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम आलम के थाना सदर जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से  पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया है, जिस पर  माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया। जिला पुलिस महासमुंद सभी से अपील करती है कि अज्ञात नम्बरों से विडियों काॅल आने पर  सावधानी बरते, इस प्रकार की ठगी से बचे।किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर नजदीकी थाना एवं सायबर टोल फ्री नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराए।

Post a Comment

Previous Post Next Post