![]() |
ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल पीथमपुर में धूमधाम से मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी janmastami Aajtak24 News |
पीथमपुर - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल पीथमपुर में दिनांक 24 अगस्त शनिवार को विद्यालय में जन्माष्टमी मनाई गई। जिसमें विद्यार्थी श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा मे तैयार हो कर विद्यालय आए। राधा और श्री कृष्ण बने बाल गोपाल ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय में सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर जन्मोत्सव मनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर श्री कृष्ण की जन्म की कहानी सुनाई।नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की। अलग-अलग नृत्य द्वारा अलग-अलग कृष्ण बाल लीलाओं की प्रस्तुतियां दी गई। इसके पश्चात मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने हर्ष और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय की निर्देशिका कविता द्विवेदी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी द्विवेदी एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं पूजा पाटीदार, कंचन पवार, रुचिका कवड़कर, कृति सिंह, आकृति पटेल, भूमिका चोपड़े, सुशीला पवार, रिंकी श्रीवास्तव, गीता पाटिल, प्रतीक्षा राजपूत, शालिनी सिंह, सोनम जैन, मानसी विश्वकर्मा आदि की उपस्थिति रही।