![]() |
शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल jail Aajtak24 News |
बलरामपुर - घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18/07/2024 को वन परिक्षेत्र कुसमी क्षेत्रान्तर्गत बैरडीह बीट में बीट गार्ड के रूप में पदस्थ प्रार्थी लोक सेवक को शासकीय कार्य के संपादन के दौरान अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाला आरोपी शिवशंकर पिता रामकुंवर नागेसिया अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना चांदो में अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 221, 115(2), 296, 351(3), 121(1), 132 भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचनाके लिया गया था। प्रकरण की वेवचना पर आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 05/08/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी शिवशंकर पिता रामकुंवर नागेसिया उम्र 27 वर्ष ग्राम बैरडीह कला थाना चांदो को जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया है।