शासकीय आर.वी. कालेज मनासा में भाषण एवं पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई hui Aajtak24 News


शासकीय आर.वी. कालेज मनासा में भाषण एवं पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई hui Aajtak24 News 

नीमच - शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में रसायन शास्त्र के जनक आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रथम दिवस विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय जी की  तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरुआत की गई। जिसमें भाषण, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों नें बड चढकर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल.धाकड़, कार्यक्रम संयोजक प्रो.पंकज रसानिया, प्रो.  जी.के. कुमावत, डा.स्मिता रावत, प्रो. मुकेश मालवीय, प्रो.प्रेरणा शर्मा, डा आशीष द्विवेदी, रंजना कुंवर सहित समस्त स्टाफ एवं बडी संख्या में विद्यार्थियों उपस्थित रहें।



Post a Comment

Previous Post Next Post