चाम्पा में चली गोली के बाद हरकत में आई पुलिस, गोली चलाने वाला आरोपी हुवा गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News


चाम्पा में चली गोली के बाद हरकत में आई पुलिस, गोली चलाने वाला आरोपी हुवा गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News 

चाम्पा - नगर के हृदय स्थल परशुराम चौक के समीप लगने वाले दैनिक सब्जी बाजार में गोली चलने की खबर मिली थी। जिसमे पाया गया की सब्जी का धंधा करने वाले दो लोगो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बातो बातो में विवाद इतना बढ़ गया की उसमे से पिंटू नाम के एक सब्जी वाले ने दूसरे सब्जी वाले रामकुमार देवांगन पर एयर गन से हमला कर दिया। गन से दो गोलियां सामने वाले को लगी एक तो रामकुमार के कान में और दूसरी उसके पेट में। घटना से वह घायल हो गया, इसके बाद मौके पर उपस्थित लोगो की मदद से घायल को उपचार के लिए बीडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां घटना की जानकारी ले कर प्राथमिक उपचार किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घायल को उच्च उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, तो वही जिला अस्पताल में कान में लगी तो गोली निकाल दी गई, परंतु पेट में लगी गोली अभी तक नही निकल पाई है, ऐसे में घटना की गंभीरता को देखते हुए घायल को सिम्स अस्पताल बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। आपको बता दे की घटना की सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई थी, पुलिस आरोपी पिंटू की पता सजी करने में जुट गई थी। पतासाजी करते पुलिस आरोपी तक पहुंची ही थी की वह मौके से फरार हो गया था, देर रात तक आरोपी की तलाश कर रही पुलिस को सुबह सूचना मिली की वह कही छुपा हुआ है। तफ्तीश में लगे पुलिस के जवान सूचना पा कर मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे मामले में पुलिस कभी भी खुलासा कर सकती है, बहरहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस घटना की वजह जानने में लगी हुई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post