![]() |
| फर्जी ट्रक नम्बर उपयोग करने वाला ट्रक मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
कांकेर - दिनॉक 07.01.2024 को प्रार्थी मोहम्मद हनीफ पिता अब्दुल सकुर उम्र 58 वर्ष साकिन संजय नगर कांकेर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पखांजूर निवासी महानंद सिकदार, मिन्टू सिकदार और उसके ड्राईवर कृष्णा पात्रो ने उनके ट्रक वाहन क्र. CG 04 LY 4777 के नंबर प्लेट को अपने ट्रक में फर्जी तरीके से लगाकर टैक्स, बीमा, परमिट की राशि शासन को नहीं पटाया है कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्र. 02/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मिन्टु सिकदार और ड्राईवर कृष्णा पात्रो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। ट्रक मालिक महानंद सिकदार पिता स्व. आनंद सिकदार निवासी, पीव्ही 41 विद्यानगर रिपोर्ट दिनॉक से फरार हो गया था। दिनाँक 12.08.2024 को फरार आरोपी महानंद सिकदार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर कोरोना के समय लॉक डाऊन होने व ट्रक वाहन का किस्त नहीं पटा पाने के कारण बेटा मिन्दु सिकदार और ड्राईवर कृष्णा पत्रो के साथ तीनो मिलकर फर्जी तरिके से नम्बर प्लेट लगाना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट बनने पर जिला जेल कांकेर दाखिल किया गया है। फरार आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक लक्ष्मण केवट, उपनिरीक्षक रामचन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक लिहेन्द्र देवांगन, रूबेन टोप्पो, जोसेफ बड़ा का विशेष योगदान रहा।
