निराश्रित गौवंश को पकड़कर शासकीय गौशाला में भिजवाया गया gaya Aajtak24 News


निराश्रित गौवंश को पकड़कर शासकीय गौशाला में भिजवाया गया gaya Aajtak24 News 

झाबुआ - कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशनुसार आज झाबुआ शहर में निराश्रित गौवंश एवं आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान नगर पालिका परिषद झाबुआ द्वारा चलाया गया। इस  अभियान के तहत आज 7 निराश्रित गौवंश को पकड़कर शासकीय गौशाला गोपालपुरा तहसील मेघनगर भिजवाया गया।  उक्त कार्यवाही मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर पालिका  परिषद झाबुआ की टीम द्वारा की गई।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post