पीएम श्री महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस divas Aajtak24 News

 

पीएम श्री महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस divas Aajtak24 News 

खरगोन - पीएम श्री शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य डॉ. शैल जोशी के मार्गदर्शन मे भौतिक शास्त्र विभाग एवं एनसीसी इकाई द्वारा संयुक्त रूप से 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। क्रांति-सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक सुश्री ऐश्वर्या दिलावरे ने पॉवर प्वॉइंट प्रस्तुतीकरण एवं ऐनिमेटेड वीडियो के माध्यम से चंद्रयान-3 की सोफ्ट लेंडिंग के बारे मे विस्तार से समझाया। इस अवसर पर भौतिक-शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ललित कुमार भटानिया ने आज के दिन के बारे में जोर देते हुए कहा कि अंतरिक्ष में हमारे देश की पकड़ मजबूत हुई है। कार्यक्रम के अंत में डॉ रेखा शरमा एवं डॉ दिनेश चौधरी ने अंतरिक्ष विज्ञान से सम्बंधित एक क्वीज का आयोजन किया। जिसमंे सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टॉफ विद्यार्थी एवं एनसीसी केडेट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार श्री संतोष कुमार राठौड़ एनसीसी अधिकारी ने माना।



Post a Comment

Previous Post Next Post