सैलून दुकान मे चोरी का आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे me Aajtak24 News

 

सैलून दुकान मे चोरी का आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे me Aajtak24 News 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ - पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा चोरी के अपराधो मे अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर  थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के द्वारा मार्ग दर्शन में चोरी के आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई -  (1) अप0क्रं0- 594/2024 धारा- 331(4), 305(ए) बी.एन.एस.- प्रार्थी हजाजुल अंसारी उम्र 38 वर्ष निवासी चैरसिया गली सारंगढ़ ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक- 18.08.2024 के रात्रि 01.30-2.30 बजे के करीबन इसके सेलुन दुकान का ताला तोड़कर दुकान के  अंदर घुसकर दराज मे रखे करीबन 1200 रू0 नगदी, एक एलसीडी टीवी काला कलर कीमती-   15,000 रू0 कुल जुमला-16200 रू0 को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना  दौरान  प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लेकर घटना स्थल निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा टेक्निकल एविडेंस के आधार संदेही विरेन्द्र सिदार को घेराबंदी कर दिनांक- 23.08.2024 को पकडा गया, जिसका मेमो0 कथन के आधार पर चोरी गई मशरूका एक एलसीडी टीवी को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरेापी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर. जगदीश खुटे,  आरक्षक ओमचंद साहू, भुवनेश्वर चंद्रा, योगेश खुटे, की प्रमुख भूमिका रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post