![]() |
वृद्धाश्रम महेश्वर में वरिष्ठजनों केे कानूनी अधिकारों से जागरूक किया kiya Aajtak24 News |
खरगोन - प्रधान जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम महेश्वर में विधिक साक्षरता शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुये जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुजीत कुमार सिंह ने वरिष्ठ जनों को उनके विधिक अधिकारो की जानकारी दी साथ ही वरिष्ठजनो से बातचीत कर उनसे विस्तृत चर्चा की गयी तथा वरिष्ठ नागरिको को माता पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण - पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 अंतर्गत उनके अधिकार जैसे उपचार, विशेष सुविधा पाने का अधिकार आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये कहां की वे किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तहसील विधिक सेवा समिति महेश्वर के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है। इसके साथ ही लगभग समस्त वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, आंखों से संबंधित उपचार किया जाकर दर्द, ब्लड प्रेशर एवं शुगर के लिए दवाइयां तथा दस्त की रोकथाम के लिए ओ आर एस के पैकेट उन्हें बनाने की विधि ,जिंक टैबलेट, आंखों में डालने के ड्रॉप देकर स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेश्वर से डाॅ विकास डोंगरे, फार्मासिस्ट सर्वेष गुप्ता, एलएचवी संगीता सेन, एएनएम यशोदा परमार,वंदना नेगी एवं आश्रम के प्रभारी जगदीश रंसौरे एवं वरिष्ठजन के साथ न्यायालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।