![]() |
मोदी सरकार का बजट राष्ट्र की प्रगति का बजट - चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी chaturvedi Aajtak24 News |
पन्ना - प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा जिला पन्ना द्वारा जिले के प्रबुद्ध वर्ग को केंद्रीय बजट की उपलब्धियां बताने के लिए प्रबुद्घ वर्ग का सम्मेलन स्थानीय लव कुश वाटिका में किया गयाl केंद्रीय बजट 2024 में मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए विविध प्रावधान तय किए गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा की केंद्रीय बजट ज्ञान शब्द में छुपा हुआ है मतलब केंद्रीय बजट में g से गरीब A से अन्नदाता ,y से युवा और N से नारी शक्ति इन चारों को विकास पर पूरा बजट निर्भर है। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में प्रधानमंत्री द्वारा गरीब युवा अन्नदाता मातृशक्ति के समूह को विकसित और समृद्ध करने के लिए इस समूह के उत्थान पर केंद्रित है यह बजट मध्य प्रदेश में विशेष रूप से गरीब कल्याण इंफ्रास्ट्रक्चर पर्यटन और रोजगार सृजन पर सकेंद्रित इस बजट में मध्य प्रदेश को 98 हजार करोड़ की राशि आवंटित की गई है। मध्य प्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भोपाल इंदौर जबलपुर सागर और ग्वालियर में पांच रिंग रोड के विकास के साथ अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 29,710 करोड रुपए बजट आवंटित किया गया है।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 19,000 करोड रुपए की लागत के 29 प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैंl धार के पीथमपुर में 60 करोड रुपए के मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के विकास की भी योजना बनाई गई है lपर्यटन के क्षेत्र में उज्जैन के रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 1.762 किलोमीटर रोपवे के विकास के लिए 100 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं l जिसमें तीन स्टेशन और 13 टावर बनाए जाएंगे। केंद्रीय बजट मे अन्य घोषणाएं भी ऐसी है जिससे मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगाl गरीब कल्याण में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देशभर में 3 करोड नए घर बनेंगे मध्य प्रदेश के 5 करोड लोगों को अन्न योजना का लाभ मिलेगा उक्त बात श्री चतुर्वेदी ने पन्ना में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बृजेंद्र मिश्रा जिला प्रभारी श्री उमेश शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संतोष यादव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी पूर्व जिला अध्यक्ष एवम प्रेदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री सदानंद गौतम ,श्री विष्णु पांडे,जिला महामंत्री श्री दीपेंद्र सिंह, श्री आशीष तिवारी एवं जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित थे।