आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में संपूर्णता अभियान के सफल संपादन को लेकर की गई विस्तृत चर्चा charcha Aajtak24 News


आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में संपूर्णता अभियान के सफल संपादन को लेकर की गई विस्तृत चर्चा charcha Aajtak24 News 

सूरजपुर - जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू की उपस्थिति में आज समय सीमा की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में लिया गया। जिसमें आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में 30 सितंबर तक संपूर्णता अभियान के अंतर्गत  06 सूचकांक पर  की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के सफल आयोजन के लिये उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में कार्यक्रम का बेहतर प्रचार प्रसार भी किया जाये ताकि विभागों द्वारा आयोजित किये जाने वाली गतिविधि व कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिले। संपूर्णता अभियान के अंतर्गत कुल 06 सूचकांक के लक्ष्य को 30 सितंबर तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजनांतर्गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक जिला/विकासखण्ड, ग्राम स्तर एवं प्रत्येक केन्द्र स्तर पर ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ का आयोजन किया जाना है। जिस पर समय-सीमा की बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। इस हेतु जिले में जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ मनाया जाये इसके निर्देश संबंधित विभाग को दिये गये। पोषण माह हेतु शासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग व सहयोगी समस्त विभागों द्वारा 01 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक  आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों हेतु कैलेण्डर तैयार किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए  समग्र पोषण थीम पर आयोजित गतिविधियां शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बैठक में लंबित प्रकरणों पर विभाग वार चर्चा की गई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post