![]() |
रेल्वे स्टेशन के बाहर नालियों में भरा गंदा पानी,डेंगू को खुल्ला बुलावा bulawa Aajtak24 News |
रायगढ़ - प्रदेश भर में रायगढ़ जिला डेंगू का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है यहां हर वर्ष बरसात में डेंगू के मामलो में लगातार वृद्धि हो जाती है डेंगू से हर वर्ष कई लोग पीड़ित हो रहे है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डेंगू का आतंक जोरो पर है एक तरफ जिला प्रशासन डेंगू के बढ़ते मामलों को नियंत्रण में लाने लगातार प्रयास कर रही है। वहीं रेल्वे स्टेशन के सामने चल रहे निर्माण कार्य और निर्माण करने वाले ठेकेदारों की लापरवाही डेंगू को बुलावा दे रही है बता दें रेलवे स्टेशन के सामने पिछले कुछ महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है जहा पर एक बड़ी नाली का अधूरा निर्माण कर रोक दिया गया है जिस कारण वहां बरसात के पहले से ही का गंदा पानी जाम हो रहा है इस कारण वहा का पानी अब बदबू देने के कगार पर है जिससे आने जाने वाले यात्री तो परेशान हो ही रहे है इसके अलावा वहां गंदा पानी जाम होने से डेंगू होने की प्रबल संभावना बढ़ रही है। विदित हो कि रेल्वे स्टेशन के सामने बनाई गई नाली में पानी निकासी का कोई स्थान निर्धारित नहीं किया गया है। इसी कारण बरसात का पानी नाली में ही जाम हो रहा है जिससे डेंगू का खतरा मंडराने लगा है लेकिन इस मामले में रेल प्रशासन ध्यान नही दे रहा है वही नगर निगम के अधिकारी भी इस तरफ झांकने तक नहीं पहुंच रहे है एक तरफ रायगढ़ में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और रेलवे स्टेशन के सामने निर्माण करने वाले ठेकेदारों की लापरवाही से उनके द्वारा निर्माण की गई नालियों में गंदा पानी जाम हो रहा है ना ही नगर निगम प्रशासन द्वारा नाले में जाम पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे में वहां पर विभिन्न प्रकार के कीटाणुओं के पनपने की संभावना बनी है अगर उन स्थानों की प्राथमिकता से जांच नही की जाए तो डेंगू की संभावना बढ़ सकती है स्वास्थ्य विभाग डेंगू बीमारियों के नियंत्रण के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है एक स्थानों पर वर्षों से जमे गंदे पानी की निकासी के लिए आशा कार्यकर्ताओं के साथ नगरपालिका के कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगरपालिका क्षेत्र की नालियों की दुर्गंध और जिम्मेदारों की लापरवाही बीमारियों का रूप ले रही है।