स्पॉटलाइट डांस अकादमी द्वारा पांचवी वर्षगाठ मनाई गई
स्पॉटलाइट डांस अकादमी की पांचवी वर्षगांठ एवं भारत का 78वे स्वतंत्रता दिवस का उत्सव दिनांक 11 अगस्त 2024 को रीगल पैराडाइज अवधपुरी भोपाल में बड़ी ही धूमधाम से अकादमी की छात्राओं द्वारा बनाया गया l कार्यक्रम में श्री अनिलेश गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को नृत्य कला के बारे में जानकारी दी एवं भविष्य के लिए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिए l कार्यक्रम में श्री सुधीर तिवारी श्री आनंद हिरडे एवं श्री केशव हिरडे विशेष अतिथिगण के तौर पर उपस्थित रहे उन्होंने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिए l कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं अभिभावक गण एवं परिवारजन भी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम की शुरुआत अकादमी की नृत्य शिक्षिका श्रीमती प्रार्थना सप्तऋषि की प्रस्तावना के साथ हुई इसके बाद अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया l कार्यक्रम में अकादमी की छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से हुई l कार्यक्रम का उद्देश्य अकादमी से जुड़े हुए पुराने एवं नए छात्र-छात्रा मंच प्रदान करना एवं बच्चों के अंदर से झिझक दूर करना रहा l कार्यक्रम में बच्चों ने भक्ति गीत, फिल्मी गानों ,सेमी क्लासिकल गीत, लोक नृत्य आदि पर अपने नृत्य की प्रस्तुति दी l कार्यक्रम में श्री सुधीर तिवारी जी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए जिस पर सभी दर्शन झूम उठे , कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कविताएं भी सुनाई गई एवं अभीभावको द्वारा भी गीत प्रस्तुत किए गए l
कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं एवं विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए l निरंतर उन्नयन के लिए सिया चौधरी एवं शर्मिष्ठा बेहरा को पुरस्कृत किया गया , ग्रुप डांस में समन्वय के लिए अरनव्या वर्मा एवं आरोही पांडे को पुरस्कृत किया गया , 100% उपस्थिति के लिए अविरल दीक्षित को पुरस्कृत किया गया, बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड दीया डोंगरे ने जीता l पुरस्कार वितरण के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं, विशेष अतिथिगण, अभिभावकगण एवं अकादमी की डांस टीचर द्वारा अकादमी की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष में मिलकर केक काटने की रस्म पूरी कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया एवं सभी छात्र-छात्राओं एवं अकादमी की डांस टीचर को बधाई दी l कार्यक्रम का सफल संचालन करने के लिए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने अकादमी की नृत्य शिक्षिका श्रीमती प्रार्थना सप्तऋषि को विशेष धन्यवाद दिया , श्रीमती प्रार्थना सप्तऋषि द्वारा भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करते रहने का भरोसा दिया गया l