![]() |
| पुलिस द्वारा पानसेमल क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर जारी हुआ बारिश का अलर्ट alart Aajtak24 News |
बडवानी - पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी, श्री महेश सुनईया राजपुर के मार्गदर्शन व निर्देशन पानसेमल थाना क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा से कुछ जीर्ण-शीर्ण मकानो में निवासरत परिवारों को अप्रिय घटना से सावधान रहने के निर्देश देते हुए उन्हें अन्य स्थान पर निवास करने को कहा। इस अवसर पर तहसीलदार सुनील सिसोदिया, थाना प्रभारी मंशाराम वगेन, cmo रामप्रसाद भामरे, नगर परिषद अमला, पुलिस टीम मोजूद रही। नगर के उत्तर गली,धानक मोहल्ला,मेन रोड,नदी रोड में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान लोगो से अपील की गई है की सभी अपने घरों में ही रहे। अतिआवश्यक कार्य होने पर घर से बाहर निकले और रपट/पुलिया पर पानी होने पर उसे पार ना करें,मौसम विभाग द्वारा पानसेमल सहित अन्य स्थानों पर भारी बारिश होने का रेड अलर्ट घोषित किया गया था। थाना प्रभारी श्री मंशाराम वगेन ने बताया कि उक्त स्थानों पर पुलिस बल, प्रआऱ. 538 रूपसिंह मण्डलोई, आर. 97 सीताराम ,आर. 514 हिरेसिंह ,सैनिक 22 देवसिंह ,सैनिक 112 विक्रम को भेजकर थाना क्षेत्र के जिन ग्रामों में नजदीकी पुल और पुलिया पर वर्षा का पानी अधिक बह रहा वहाँ पर आवागमन अवरूद्ध किया गया और ग्रामीणों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

