रायगढ़ पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान abhiyan Aajtak24 News

 

रायगढ़ पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान abhiyan Aajtak24 News 

रायगढ़ - जिले में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में आज अवैध शराब के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के दौरान जिले भर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में 22 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और कुल 22 मामले दर्ज किए गए।

प्रमुख आँकड़े 

  • थाना पूंजीपथरा: 06 मामले (70 लीटर महुआ शराब)
  • थाना चक्रधरनगर: 04 मामले (39 लीटर महुआ शराब)
  • थाना खरसिया और कोतरारोड़: 03-03 मामले (40 लीटर महुआ शराब)
  • थाना जूटमिल: 02 मामले (132 पाव देसी प्लेन शराब)
  • थाना धरमजयगढ़: 02 मामले (35 लीटर महुआ शराब)
  • थाना कोतवाली: 01 मामला (30 लीटर महुआ शराब)
  • चौकी जोबी: 01 मामला (10 लीटर महुआ शराब)

अभियान के दौरान कुल 224 लीटर अवैध महुआ शराब, 132 पाव देसी शराब (23.76 लीटर), और ₹5,600 शराब बिक्री की राशि जब्त की गई। सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post