सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत जन चौपाल किया गया आयोजित aayojit Aajtak24 News

 

सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत जन चौपाल किया गया आयोजित aayojit Aajtak24 News
सूरजपुर - ग्राम पंचायत सकलपुर में सम्पूर्णता अभियान के अन्तगर्त जनचौपाल का आयोजित किया गया। सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत आने वाली 6 संकेतकों एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के 40 संकेतकों को शिविर में आये लोगो को विस्तार से बताया गया तथा शत-शत संतृप्त करने को कहा और अगले एक महीने के अंदर 30 प्लस व्यक्तियो को मधुमेह, उच्चरक्तचाप, टी.वी की जांच, मौसमी बीमारी विगत दिवस 1229 लोगो की स्क्रीनिंग  किया गया, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग की योजना एवं एनआरएल एम (बिहान) से जोड़ने से समूह के माध्यम से मिलने वाली चक्रीय निधि के बारे में बताया गया और स्कूल एवं आंगनबाड़ीयों में आज राष्ट्रीय कृमि दिवस में 1 साल से 19 साल तक के बच्चों एवं किशोर-किशोरीयों को कृमि नियंत्रक दवाई निशुल्क पिलाई गई। कुपोषित और खून में कमी होती है जिसके कारण हमेशा थकान रहती है। सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होती है। कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा।

Post a Comment

Previous Post Next Post