7 अगस्त बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीथमपुर इकाई द्वारा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News


7 अगस्त बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीथमपुर इकाई द्वारा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News 

पीथमपुर - 7 अगस्त बुधवार को सुबह 11:00 अकोलिया डाक बंगला चौराहे पर यूनियन कार्बाइड नामक पेस्टीसाइड कंपनी जिसे भोपाल गैस त्रासदी के नाम से भी जाना जाता है उस कंपनी के विशेले कचरे को पीथमपुर की रामकी कंपनी में डिकंपोज किया जा रहा है उक्त कचरे में से कई  रासायनिक गैस मिथाइलआइसोसाईनाइट  निकलने से लोगो में शारीरिक  अपंगता एवम अंधेपन जेसी कई बीमारियां जन्म लेगी। ऐसे कचरे को पीथमपुर में जलने से रोके ।  जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रोहित रघुवंशी ने दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post