युवती से अनाचार करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
कोंडागांव - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29/08/2024 को केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी पीड़िता ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई कि विगत दिनांक 9 अगस्त 2024 को वह अपने नजदीकी रिस्तेदार के साथ घर से सिलाई मशीन लेने के लिए केशकाल गई थी जो कि घर वापसी के समय अपने पुरुष मित्र को कॉल करके घर छोड़ने के लिए कहती है पुरुष मित्र के साथ उसके चार दोस्त भी थे घर छोड़ते समय रास्ते के जंगल में मौका पाकर पुरुष मित्र एवम उसके दोस्तो ने पीड़िता के साथ बारी बारी से अनाचार किया पीड़िता को उसके पुरुष मित्र काल करके धमकी देता था कि घटना की जानकारी किसी को बताई तो जान से मार देंगे इस भय से पीड़िता ने यह जानकारी किसी को नही बताई बीते दिन पीड़िता ने हिम्मत करके घटना की जानकारी अपने परिजन को बताई और थाना केशकाल पहुंचे। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल बीएनएस की धारा 70, 351 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चधिकारियों को अवगत करवा कर तत्काल विवेचना शुरू की गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव श्री वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन एवं केशकाल एसडीओपी श्री भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में केशकाल पुलिस व सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गई। आरोपियों की पतासाजी के दौरान तकनीकी मदद लेते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की गई। परिणामस्वरूप चंद घण्टों में पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है। ततपश्चात सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी विकास बघेल, एसआई धीरेंद्र ठाकुर, एएसआई हेमंत देवांगन,निहार मंडल,दिनेश डहरिया प्रआर. संजय बिसेन, ऋतुराज सिंह,ललित नेताम, माधुरी रावटे जयो चन्द्रवंशी आ. मनोहर निषाद, अरुण यादव,लिलेश्वर ध्रुव, संभू मांडवी, जागेश नेताम, रामू नेताम,अनिल कुलदीप, संतोष कोडोपी,अजय देवांगन, बिरजु सोरी, विष्णु मरकाम, मनोज पोयाम,चंदन यादव मआ. नंदकुमारी कुंजाम, सोनल यादव,चंद्रबती नेताम, की अहम भूमिका रही।